Watch Video :
https://youtu.be/IF7HuOfMcIs
इनेलो नेता अभय चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कैथल में सम्मान दिवस में मीडिया के पहुंचने और कवरेज़ के लिए धन्यवाद करता हूं
अभय ने कहा पूरे प्रदेश के लोग चौधरी देवीलाल के सम्मान में कैथल पहुंचे उनका भी आभार व्यक्त करता हूं
लाखों लोगों की मौजूदगी बता रही थी वे बदलाव पर मुहर लगाएगी– अभय चौटाला
अभय ने कहा ओपी चौटाला से विचार विमर्श के बाद संगठन की नियुक्तियों का फैसला किया है
नफ़े सिंह राठी को इनेलो का पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है
समरपाल चौधरी को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया– अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा मुझे राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है
अभय चौटाला ने कहा प्रदेश के बाकी संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष नफ़े सिंह राठी करेंगे
HPSC की HCS भर्ती प्रक्रिया पर अभय चौटाला ने सवाल उठाए
अभय ने कहा 61 अभ्यर्थियों ने एचसीएस के लिए क्वालीफाई किया है
जिन अभ्यर्थियों के 45 प्रतिशत से नम्बर कम है उनको मनमर्जी से बाहर कर दिया है
अभय ने कहा 61 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है उसमें एससी का कोई अभ्यर्थी नही है
—
अभय चौटाला ने कहा कॉटन की फ़सल में गुलाबी सूंडी का प्रकोप है
सिरसा ,फतेहाबाद समेत कई जिलों में कपास की फसल खराब हो चुकी है
इससे पहले बारिश के चलते फसलें ख़राब हुई थी उनका कोई मुआवजा सरकार ने नही दिया है
अभय ने कहा फतेहाबाद में कई एकड़ में पानी खड़ा है जिसका जिक्र मैनें विधानसभा सत्र में किया था
फतेहाबाद में काफी एकड़ में जलभराव के कारण गेहूं की बिजाई नही होगी– अभय चौटाला
—
अभय चौटाला ने दी जानकारी
15 अक्टूबर से इनेलो की रथ यात्रा शुरू होगी
रथ यात्रा आगामी विधानसभा के चुनाव तक जारी रहेगी
इस बार यात्रा में 15 से 20 गांव शामिल होंगे और हर विधानसभा में जाएंगे– अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा जब परिवर्तन यात्रा शुरू हुई तब कुछ लोग कहते थे कितने दिन चलेगी कितने किलोमीटर चलेगी
इस परिवर्तन यात्रा का असर कैथल में हुई रैली में देखने
भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी झेंप मिटा रहा है
लोगों ने रैली में आकर बता दिया कौन
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है
अभय चौटाला ने कहा 2019 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों हारे थे
अभय ने कहा हुड्डा बीजेपी को हर वक्त मदद पहुंचाने का काम करते है
अभय ने कहा हरियाणा में कांग्रेस के अंदर जूतियों में दाल बंट रही है
राष्ट्रीय पार्टी मजबूत होती है तो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस -बीजेपी ख़त्म होती है
अभय ने कहा इसी के चलते राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रीय दलों को कमजोर करती हैं
जेजेपी की रैली के सवाल पर अभय चौटाला बोले
लोगों को किस तरह बहकाकर ले गए इसकी वीडियो देख रहे है
पंचकूला में तीन बसों में लोग लेकर गए उनसे हज़ार-हज़ार रुपये लिए गए हैं
अभय चौटाला ने कहा इसकी तो इंक्वायरी होनी चाहिए
अभय चौटाला ने कहा अगर रैली करके जेजेपी उत्साहित है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताते