Financial Deadline: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। कुछ दिनों बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा। इस महीने कुछ जरूरी फाइनेंशियल टास्क निपटाने का अतिम मौका है। 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म होने जा रही है।
Financial Deadline: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। कुछ दिनों बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा। इस महीने कुछ जरूरी फाइनेंशियल टास्क निपटाने का अतिम मौका है। 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म होने जा रही है। इसमें आधार को छोटी बचत योजनाओं से लिंक कराने, सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपए के नोट वापस करने से लेकर एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए भी बस चार दिनों का ही समय बचा हुआ है। अगर आपका भी कोई काम अधूरा पड़ा है तो 30 से पहले ही निपटा लें। वरना बाद में आपको भारी नुकसान हो सकता है।
1. Aadhaar Linking
30 सितंबर 2023 तक आधार नंबर चालू खाते से नहीं जुड़ाने वाले ग्राहकों के खाते निलंबित हो जाएंगे। इसके अलावा छोटी बचत योजनाओं के तहत 30 सितंबर, 2023 तक आधार देना जरूरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करते है तो जमा से लेकर निकासी और ब्याज की सुविधा भी नहीं मिलेगी।
2. 2000 रुपए के नोटों की वापसी के लिए डेडलाइन
2000 रुपए के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया है। इनको बदलने के लिए आपके पास 30 सितंबर 2023 तक का समय है। आपके पास अब चार दिनों का समय है। इस अवधि के दौरान दो हजार रुपए के नोटों को बैंक जाकर बदलावा सकते है। अगर इन नोटों को नहीं बदला गया तो फिर ये रद्दी के समान हो जाएंगे।
3. SBI WeCare Special FD
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम SBI WeCare भी खत्म हो रही है। सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई की वीकेयर स्पेशल एफडी में निवेश की समय सीमा 30 सितंबर 2023 है। इस स्कीम पर 7.50% ब्याज दर मिल रहा है।
4. LIC Dhan Vriddhi
जीवन बीमा निगम का LIC धन वृद्धि प्लान इस महीने के अंत में यानी 30 सितंबर को बंद होने जा रहा है। एलआईसी की इस स्कीम में आप प्रोटेक्शन और सेविंग कर सकते हैं, यानी आपको बीमा तो मिलता ही है, आपका पैसा भी बढ़ता है।
5. बैंक लॉकर के लिए एग्रीमेंट पर साइन
भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य बैंकों में लॉकर लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, बैंक लॉकर लेने वाले ग्राहकों को नए एग्रीमेंट पर साइन करना पड़ेगा। अगर आप इन बैंक में लॉकर है, तो फिर आप भी 30 सितंबर 2023 तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन कर लें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको Bank Locker छोड़ना पड़ सकता है।