World Cup 2023 Indian Visas: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना होना है। पाकिस्तान की टीम को दो दिन बाद यानी कि 27 सितंबर को भारत पहुंचना है। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ को अब जाकर वीजा मिला है। न्यूज 18 की खबर की मानें तो सोमवार शाम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीजा मुद्दे को लेकर आईसीसी को एक लेटर लिखा है।
24 घंटे के अंदर वीजा मिलने की हुई थी बात: पीसीबी के अधिकारी ने सोमवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि पिछले सप्ताह से पीसीबी को सूचित किया जा रहा है कि वीजा 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा लेकिन यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा था। पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है जिसे भारत की यात्रा के लिए इतना लेट वीजा दिया गया है। बाकी सभी टीमों को वीजा दिया जा चुका है।
दुबई होते हुए भारत आएंगे पाक खिलाड़ी: 33 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम 27 सितंबर को सबसे पहले दुबई जाएगी। वहां से खिलाड़ी हैदराबाद के लिए फ्लाइट लेंगे और शाम तक हैदराबाद पहुंचेगे। पीसीबी ने अपने लेटर में दावा किया है कि इस तरह के इंतजार से खिलाड़ियों की मानसिकता पर काफी असर पड़ा है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप की तैयारी पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है।
नीदरलैंड से होगा पहला मैच: पाकिस्तान को 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलना है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला खेलेगी। बता दें कि पाकिस्तान से वीजा आवेदनों को स्वीकृत करने के लिए तीन मंत्रालयों गृह, विदेश और खेल से मंजूरों की आवश्यकता होती है।
14 अक्टूबर को भारत से सामना: पाकिस्तान की टीम एशिया कप में फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में टीम के खिलाड़ी और मैनेजमेंट पर वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।