https://youtu.be/cg2xxAAWIKs
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा की प्रैस वार्ता*
राधिका खेड़ा ने कहा महिला आरक्षण एक अहम मुद्दा है इससे अधिक से अधिक महिलाओं की भागेदारी बढेगी
हम महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हैं
महिलाओं को आजतक दुख के अलावा कुछ नहीं मिला
इस बार भी महिलाओं को जुमला पकड़ा दिया है– राधिका खेड़ा
तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी सबसे पहले इस बिल को लेकर आए थे लेकिन राज्यसभा में यह पास नहीं हो पाया– राधिका खेड़ा
मनमोहन सिंह के समय भी हम इस बिल को पारित करवाया चाहते थे लेकिन हमारे पास बहुमत नहीं था जिससे तब भी यह पारित नहीं हुआ
2016 में भी सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे इस बिल को लाने की आग्रह किया लेकिन इस पर कुछ नहीं हुआ।
इसके बाद भी सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के सामने यह मुद्दा रखा लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई– राधिका खेड़ा
अब यह बिल कब लागू होगा इसका कुछ पता नहीं अगले 5-10 साल तो यह लागू नहीं होगा अगर इसे लागू करना था तो इसी चुनाव करते। लेकिन मोदी जी ने इस बार फिर एक जुमला पकड़ा दिया– राधिका खेड़ा
हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा शुरू किया गया लेकिन दिल्ली में हरियाणा में बेटियों पर लाठियां बरसाई गई और बृज भूषण संसद में बैठा है– राधिका खेड़ा
राज्यमंत्री संदीप सिंह आज तक मंत्री पद पर बैठा है– राधिका खेड़ा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था अगर महिलाओं स्वतंत्र चाहिए तो उन्हें निर्वस्त्र होकर घुमना चाहिए इसकी अखबार की कटिंग मेरे पास है — राधिका खेड़ा
महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी को बताना चाहिए यह कब लागू होगा– राधिका खेड़ा
मोदी जी महिलाओं के संसद में आने से डरते हैं क्योंकि तब उनके सांसदों को बाहर जाना पड़ेगा– राधिका खेड़ा