Manohar Lal Khattar: पिछले काफी लंबे वक्त से यमुनानगर की जनता गुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज का इंतजार कर रही थी, जो आज खत्म हो गई। जी हां…हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार 25 सितंबर को यमुनानगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज श्रीगुरु तेग बहादुर का भूमि पूजन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी साथ में मौजूद रहे।
श्रीगुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के बाद सीएम खट्टर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हरियाणा सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। पिछले 9 सालों में हरियाणा में एमबीबीएस की सीटें 3 गुना बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर तक लोगों की सुविधा के लिए वैलनेस सेंटर भी खोले जा रहे हैं।
सीएम खट्टर ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, इन्हीं सुविधाओं को विस्तार देते हुए आज यमुनानगर के पांजूपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। भविष्य में लोगों को आरोग्यता प्रदान करने वाला यह मेडिकल कॉलेज ‘श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय’ के नाम से जाना जायेगा।
उन्होंने कहा कि आमजन की सेवा में समर्पित नए चिकित्सक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि पिछले 9 सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा की तस्वीर और बेहत हुई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा ने जिस गति से प्रगति की है, वह अपने आप में उल्लेखनीय है। बताते चले कि हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व रूप से वृद्धि की है।
मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ने से एमबीबीएस की सीटों में 3 गुणा वृद्धि हुई है। साल 2014 में प्रदेश में जहां एमबीबीएस सीटें केवल 700 थी, वहीं वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान आज एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 2185 हो गई है। पीजी की सीटें भी 289 से बढ़कर 851 हो गई हैं। कुटैल, करनाल में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। भिवानी जिला, जींद के गांव हैबतपुर, गुरुग्राम, कोरियावास, नारनौल में 5 मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। इसके अलावा, फरीदाबाद, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र व रेवाड़ी में 5 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।