Theme of Varanasi Cricket Stadium: वाराणासी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। क्रिकेट जगत से जुड़े कुछ दिग्गज सितारे भी उपस्थिति थे। सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर मौजूद रहे।
वाराणासी का नया अंतरराष्ट्रीय भारत के अन्य स्टेडियमों से अलग और खास होने वाला है। इसकी थीम आध्यात्म से जुडी हुई है। भगवान शिव की नगरी काशी की सांस्कृतिक झलक इस स्टेडियम में दिखाई देने वाली है। उसी के अनुसार स्टेडियम का स्वरूप तैयार किया गया है।
भगवान शिव पर आधारित थीम
बनारस के नए क्रिकेट स्टेडियम की थीम भगवान शिव के ऊपर रखी गई है। इसमें एक तरफ डमरू की आकृति बनाई जाएगी। इसके अलावा स्टेडियम में बेल पत्र भी होगा। चमचमाती फ्लड लाईट्स में भी त्रिशूल दिखेगी। उसी तरह की डिजाइन रखी गई है। इसके अलावा स्टेडियम की छत में आधे चांद का आकार दिखेगा। बैठने के लिए सीढियाँ काशी के गंगा घाटों की तरह होगी।
प्रवेश द्वार पर डमरू का आकार
इस स्टेडियम के प्रवेश द्वार और लाउंज को डमरू का आकार दिया जाएगा। इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें 7 पिचें तैयारी की जाएंगी और नेट अभ्यास के लिए अलग जगह रहेगी।
बड़ी धन राशि होगी खर्च
इस स्टेडियम को हर तरह की सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा। 32 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण किया जाएगा। बजट की बात की जाए तो इसे बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिस जगह स्टेडियम का निर्माण होगा, उसे चिन्हित बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिव ने किया है। अनुमान के अनुसार यह स्टेडियम ढ़ाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश का तीसरा स्टेडियम
वाराणासी का का स्टेडियम उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। यूपी में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहले से ही मौजूद हैं। कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम है। इसके अलावा लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है। लखनऊ के स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएँगे।