Pierre Poilievre: कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं के खिलाफ की गई घृणित टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने हिंदुओं के समर्थन में बोलते हुए कहा कि कनाडा के हर हिस्से में अमूल्य योगदान दिया है। पोइलिव्रे ने आगे कहा कि हिंदू समुदाय का यहां हमेशा स्वागत किया जाएगा। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिव्रे ने कहा कि किसी भी धर्म का नागरिक कनाडा में बिना किसी डर के रहने का हकदार है।
माना जा रहा है कि पियरे पोइलिव्रे की यह सख्त टिप्पणी खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के एक वायरल वीडियो पर थी। इस वीडियो में पन्नू कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के हिंदुओं को धमकी देता दिख रहा है। वह उन्हें कनाडा छोड़ने के लिए कह रहा है। बता दें कि SFJ साल 2019 से भारत में प्रतिबंधित संगठन है।
हिंदू पड़ोसियों के खिलाफ की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं: पियरे पोइलिव्रे
पियरे पोइलिव्रे ने दुख जताते हुए कहा कि हमने कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाते हुए घृणित टिप्पणियां देखी हैं। कंजर्वेटिव पार्टी हमारे हिंदू पड़ोसियों और दोस्तों के खिलाफ इन टिप्पणियों की कड़ी से कड़ी निंदा करती है। हिंदुओं ने हमारे देश के हर हिस्से में अमूल्य योगदान दिया है और उनका यहां हमेशा स्वागत किया जाएगा।