PM Modi Security Breach: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आ रही है। यहां बने रुद्राक्ष सेंटर के बाहर पीएम के काफिले के आगे अचानक एक युवक कूद गया जो पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। युवक के सामने आते ही सुरक्षा में तैनात SPG के जवानों ने उसे भागकर हटाया और फिर बाद में उसे हिरासत में ले लिया। यह चूक कैसे और क्यों हुई इस बात की जांच की जा रही है। इस घटना ने राजीव गांधी हत्या कांड की याद ताजा कर दी। इसी तरह से राजीव गांधी का सुरक्षा घेरा तोड़ कर एक महिला ने उनकी हत्या कर दी थी। उस समय राजीव गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में प्रचारकर रहे थे। जैसे ही इस चूक की सूचना मिली वहां तैनात अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। काफिले के आगे कूदने वाले इस युवक से SPG पूछताछ कर रही है।
युवक के पास मिला जेपी नड्डा के कार्यक्रम का पास
पीएम के काफिले के सामने कूदने वाला युवक बीजेपी वर्कर बताया जा रहा है। वह गाजीपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक, सेना में भर्ती की मांग को लेकर पीएम मोदी से मिलने की चाह में ऐसा किया। हालांकि, अभी कोई अधिकारिक रूप से कुछ कह नहीं रहा। वाराणसी से एयरपोर्ट जाते समय हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने पीएम के काफिले के सामने कूदने वाले युवक को दौड़ाकर दबोच लिया। इसके बाद SPG ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक के पास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का पास मिला है।