MP News: संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के दिए गए बयान पर अब बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अमर्यादित आचरण के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को राजधानी भोपाल की कुशाभाव ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब रमेश बिधूड़ी के भाषण पर सवाल पूछा गया तो सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे किसी भी अमर्यादित आचरण के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी है। पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को नोटिस दिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान पर चर्चा के बीच बीएसपी से सांसद दानिश अली के लिए अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया। हालांकि सदन की कार्रवाई से बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को हटा दिया गया है।
सदन में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद से बढे बवाल के बाद के बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi ) ने पीएम मोदी से सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि क्या मोदी जी नई संसद में गाली देने की छूट है। बता दे इमरान प्रतापगढ़ी दानिश अली के साथ राहुल गांधी से भी मिलने पहुंचे थे।