Ambala News: गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के महिला आरक्षण में ओबीसी को कोटा नहीं दिए जाने के बयान पर कहा कि देश में 49 सालों तक बहुमत के साथ राज कांग्रेस का राज था, तब ऐसा क्यों नहीं किया.
Haryana News: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. दरअसल, 21 सितंबर को राहुल गांधी अचानक दिल्ली के आनंद विहार ISBT रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां कुलियों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी कुली की ड्रेस में नजर आए थे. उन्होंने कुलियों की तरह की सिर पर सामान उठाया था. जिसको लेकर वो बीजेपी के निशाने पर आ गए. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पर किसी रामलीला के कलाकार की तरह हैं.
अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा तंज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन रामलीला कमेटियों के पास कलाकारों की कमी होती है और एक ही अदाकार को कई भूमिकाएं निभानी पड़ती है. राहुल गांधी का भी वहीं हाल है. कभी वो सब्जी लगाने लगते है, तो कभी ट्रैक्टर और ट्रक चलाने लगते हैं, तो कभी फिर कुली बन जाते है. विज ने कहा इसके अलावा भी बहुत कुछ काम है.
महिला आरक्षण में ओबीसी कोटे पर विज ने दिया जवाब
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला आरक्षण में ओबीसी को कोटा नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया था. जिसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश में 49 सालों तक बहुमत के साथ राज रहा था. राजीव गांधी के कार्यकाल में 407 सांसद भी थे. तब संविधान के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन कर कुछ भी लाया जा सकता था. फिर भी उन्होंने क्यों कुछ नहीं किया. क्योंकि वो चाहते ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते तो ओबीसी के साथ अन्य के आरक्षण का प्रावधान भी कर सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिम्मत की और महिला आरक्षण बिल को लेकर आए, ये बिल पास हो गया है अब जल्द ही कानून भी बन जाएगा.