https://youtu.be/WoyT8S-GuFY
चंडीगढ़।
हरियाणा कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक का बयान।
इंडिया गठबंधन में इनेलो और आम आदमी पार्टी को टिकट देने पर दी प्रतिक्रिया।
यह बहुत बड़ा मसला है जिसका फैसला हाई कमान करेगा।
25 सितंबर को कैथल में इनेलो की सम्मान दिल्ली में शामिल होने पर जगबीर मलिक ने कहा इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
मेवात हिंसा में विधायक ममन खान पर मामला दर्ज करने पर जगबीर मलिक की प्रतिक्रिया।
मेवात हिंसा बीजेपी की सोची समझी चाल थी। वह मेवात का भाईचारा खत्म करना चाहती थी।
वहीं इसका आरोप कांग्रेस पर डालना चाहती है। लेकिन यदि सरकार मामले की जांच हाई कोर्ट से करवाएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।
सरकार को बताना चाहिए कि जब उनके पास इनपुट थे तो उन्होंने क्या कदम उठाए।
कहां फोर्स को तैनात किया।
मेवात हिंसा की तर्ज पर भी जाट आरक्षण हिंसा करवाई गई। उसकी जांच के लिए प्रकाश सिंह आयोग कमेटी बनाई।
लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट विधानसभा पटल पर नहीं रखी बीजेपी।
मेवात हिंसा से bjp को नुकसान हुआ है। क्योंकि मेवात का भाईचारा बहुत मजबूत है।
आज तक वहां पर कोई भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ था।
कांग्रेस को सत्ता में आते देख बीजेपी ने डर कर मेवात की शादी से रची थी।
मेवात हिंसा से हरियाणा के युवाओं को नुकसान होगा। क्योंकि अब एनसीआर में निवेश कम होगा, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी।