WATCH VIDEO :
https://youtu.be/rltC2OYUEt4
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के सीएम बनने के बयान पर प्रेस सचिव प्रवीण अत्रे का बयान
राजनीति में हर व्यक्ति एक इच्छा लेकर आता है कि वह एक न एक दिन मुख्यमंत्री बने
2024 को लेकर बीजेपी के हाई कमान ने साफ किया है यह चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा
हमारे प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपनी विधानसभा में जाकर अपनी इच्छा का इजहार करते है तो उसे इस तरह से लेना चाहिए व्यक्ति अपने परिवार में जाकर अपने मन की बात करता है– प्रवीण अत्रे
बीजेपी में व्यक्ति की इच्छा महत्वपूर्ण नही संगठन किस व्यक्ति की क्या ड्यूटी लगाता है यह महत्वपूर्ण है
कांग्रेस में इच्छा जाहिर नही की जाती वहाँ दावेदारी पेश की जाती है, ओपी धनखड़ ने दावेदारी पेश नही की उन्होंने विधायक बनने के लिए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है–प्रवीण अत्रे