सीमाओं की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का कर्जदार रहेगा देश:सैलजा
पानीपत, 18 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने सोमवार को पानीपत में शहीद मेजर आशीष धौंचक के परिजनों से मिली और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली गर्वित कोख को विनम्र प्रणाम किया।
गौरतलब हो कि कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए थे। कुमारी सैलजा परिजनों से मिली। शहीद के पिता लालचंद, शहीद की पत्नी ज्योति, मां कमला देवी और अन्य परिजनों से मिली और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे शहीद के परिजनों साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद मेजर आशीष धौंचक की शहादत को ये देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का कर्जदार रहेगा।