WATCH VIDEO
PRESS CONFERENCE
https://youtu.be/uFXjYBCgoyk
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और जेडीयू नेता केसी त्यागी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
अभय सिंह चौटाला का बयान
25 सितंबर को कैथल में चौधरी देवीलाल का जन्मदिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा
सुखबीर बादल, फारूख अब्दुला, शरद पंवार, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी के पार्टी के डेरेन ओ बराक, शेर सिंह राणा, जयंत चौधरी, दलित नेता चंद्र शेखर, वीरेंद्रर चौधरी, सतपाल मालिक, आदि ने आने की सहमती दी है
देवीलाल 1964 में JP नारायण के पक्ष में 10 गाड़ी लेकर फरुखनगर प्रचार करने गए थे– केसी त्यागी
फतेहाबाद में पहली बार सभी दल एकत्रित हुए थे– केसी त्यागी
गैर कांग्रेसी और गैर BJP की नीवं फतेहाबाद में रखी गई थी
सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी दिया जाएगा निमंत्रण– केसी त्यागी
त्यागी ने कहा बहुत से नेताओ के कंफर्मेशन मिल चुके है
त्यागी ने कहा खड़गे जी को ओपी चौटाला जी और अभय चौटाला दोनों मिलकर निमंत्रण देंगे
चौधरी देवी लाल जी को 25 सितबंर के कार्यक्रम में याद किया जाएगा — केसी त्यागी
25 सितंबर 2022 को फतेहबाद में गैर कांग्रेसवाद और गैर भाजपावाद की नींव डली थी
1987 में देवी लाल जी के प्रयासों से जनता दल की नींव पड़ी थी
केसी त्यागी ने कहा वीपी सिंह जब प्रधानमंत्री बने तब बहुत सारे मंत्री बने उनमें लालू यादव और मुलायम CM बने थे
त्यागी ने कहा कांग्रेस और आप की थोड़ी दिक्कत दिल्ली , पँजाब और हरियाणा में है
अगर बीजेपी को हराना है तो सभी दलों को साथ आना होगा– केसी त्यागी
अभय ने कहा भूपेंद्र हुड्डा बोल रहे है 10 की 10 सीटों पर सक्षम है
अभय ने कहा कि 2019 में भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों लड़े थे और सीट हार गए थे
हुड्डा किसकी मदद करना चाहते है ?
अभय ने कहा अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण देने में कोई परहेज नही है
अरविंद केजरीवाल को पहले फोन करूंगा उसके बाद मिलकर निमंत्रण दूंगा
अभय चौटाला का बड़ा बयान
अभय ने कहा जब कांग्रेस देश को समाप्त कर रही थी तो हमने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई
आज बीजेपी देश को खत्म कर रही है हमें कांग्रेस से कोई परहेज नही है– अभय चौटाला