18 सितंबर से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इस विशेष सत्र को लेकर विपक्ष समेत आम लोगों के मन में आशंका थी कि आखिर लोकसभा और राज्यसभा में कौन से बिल पास कराए जाएंगे। लेकिन अब राज्यसभा की तरफ से पहले दिन के कामकाज को लेकर जानकारी दी गई है।
राज्यसभा के मुताबिक पहले दिन संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 वर्षों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान सभी नेता इन 75 वर्षों में संसद की कार्यवाही को लेकर अपना वकतव्य रखेंगे।
17 सितंबर को होगी सर्वदलीय बैठक
वहीं संसद के 18 सितंबर से होने वाले विशेष सत्र से पहले सरकार ने रविवार यानी 17 सितंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पांच दिवसीय विशेष सत्र के बारे में सरकार सभी दलों के नेताओं को जानकारी देगी और उनके साथ विचार-विमर्श करेगी।
संसद का सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा, विपक्ष ने साधा निशाना
बता दें कि संसद का सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। सर्वदलीय बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने विशेष सत्र के लिए एजेंडे की सूचना नहीं होने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आज 13 सितंबर है, संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र पांच दिन बाद शुरू होगा और एक व्यक्ति (शायद दूसरे को भी) को छोड़कर किसी को भी एजेंडे की जानकारी नहीं है।