India vs Bangladesh Super Fours 6th Match: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट खोकर 265 रन बना लिए हैं। भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 266 रन बनाने होंगे। भारत की तरफ से इस मैच में सबसे अधिक तीन विकेट शार्दुल ठाकुर ने अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर ने इसके साथ ही एक बड़ा कारनामा भी किया। शार्दुल ठाकुर से आने वाले मुकाबलों में भी टीम को खासी उम्मीदें होगी।
शार्दुल ठाकुर ने की कुलदीप यादव की बराबरी: साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में शार्दुल ठाकुर ने कुलदीप यादव की बराबरी कर ली है। ये दोनों ही गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अब तक 57-57 विकेट लेने में कामयाबी हासिल कर ली है। शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने 57 विकेट पूरे किए।
वर्ल्ड कप में होगी उम्मीदें: शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी गई है। ऐसे में वर्ल्ड कप में इन दोनों ही खिलाड़ियों से टीम को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। शार्दुल ठाकुर से पहले कुलदीप यादव ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ कुल मिलाकर 9 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट झटकने में सफलता हासिल की थी।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश की टीम की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।