Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 1977 की तरह अब बार फिर से गठबंधन हुआ है.
पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है. क्या वहां भी आप कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर सहमत हैं? क्या इन दोनों राज्यों में कांग्रेस और आप के बीच सीटों का बंटवारा होगा? दिल्ली और पंजाब में क्या आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे? ऐसे कई सवाल हैं जो अक्सर उठते रहे हैं. इसको लेकर आप और कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग राय है. AAP के सस्पेंडेड राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की भी इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.
AAP-कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी के तानाशाही और अलोकतांत्रिक शासन को हटाने के लिए आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल हुई है. आप किसी व्यक्तिगत चुनावी महत्वाकांक्षा के लिए गठबंधन में शामिल नहीं हुई. देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है, ऐसे में देश को ऐसी सरकार की जरूरत है तो इन चुनौतियों को हल कर सके. चड्ढा ने कहा कि भी देशभर में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये अभी तय नहीं हुआ है. सीट बंटवारे को लेकर अभी I.N.D.I.A गठबंधन में कोई चर्चा नहीं हुई है. 14 सदस्यीय समन्वय समिति की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा.
कांग्रेस को गठबंधन पर आपत्ति, AAP का स्टैंड?
राघव चड्ढा ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं के ऐसे बयान सामने आते रहे हैं जो उनकी पार्टी के दृष्टिकोण से मेल नहीं खाते, लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन को सफल बनाने के लिए सभी को अपने मतभेद, मनभेद और महत्वाकांक्षा को अलग रखना होगा. चड्ढा ने कहा इससे पहले भी 1977 में इस तरह का गठबंधन हुआ था. इंदिरा गांधी की सरकार को हराने के लिए दक्षिणपंथी, वामपंथी, समाजवादी, कम्युनिस्ट और जनसंघी सब एक हो गए थे. अब 2024 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है जब देश की भलाई के लिए सभी पार्टियां व्यक्तिगत और राजनीतिक मतभेदों को भूलाकर एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.