आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिन के पंजाब दौरे पर है. आज केजरीवाल सीएम मान के साथ मिलकर एमिनेंस स्कूलों का उद्घाटन करने वाले है. केजरीवाल के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार यानी आज से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम केजरीवाल ने पंजाब पहुंचने से पहले ट्वीट कर लिखा, ‘आज से तीन दिन की पंजाब यात्रा पर हूं. भगवंत मान ने पंजाब का पहला स्कूल ऑफ Eminence बनाया है. आज उनके साथ उसका उद्घाटन करेंगे. अब पंजाब के गरीब लोगों को भी अच्छी शिक्षा मिलने लगेगी.’
‘पंजाब के सभी स्कूल शानदार बनाएंगे’
केजरीवाल ने आगे लिखा कि एक गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, उसमे हम भागीदारी हों- इस से बड़ा पुण्य का काम नहीं, इस से बड़ा राष्ट्र निर्माण का कार्य नहीं. आज उस स्कूल को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. अब एक-एक करके पंजाब के सभी स्कूल शानदार बनाएंगे.
बड़ी संख्या में पहुंचेंगे AAP कार्यकर्ता
आपको बता दें कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अपने तीन दिवसीय पंजाब दौरे के पहले दिन एमिनेंस स्कूलों का उद्घाटन करेंगे. पहले चरण में अमृतसर के छेहर्टा, मॉल रोड, जंडियाला और टाउन हाल के एमिनेंस स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा. छेहर्टा के एमिनेंस स्कूल में ही सीएम केजरीवाल की जनसभा रखी गई है. जहां बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचने वाले है.
शहर के सभी SDM-तहसीलदार की ड्यूटी
केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का लाने के लिए जहां 700 सरकारी बसें लगाई गई है. वहीं 50 निजी बसें भी लगाई गई है. इसके अलावा अमृतसर में केजरीवाल की रैली को लेकर शहर के सभी एसडीएम, तहसीलदार को भी ड्यूटी लगाई गई है. वहीं क्लर्क से लेकर सेवादार तक रैली की तैयारियों के कामों में लगाए गए है. वहीं सुरक्षा को लेकर भी शहर भर में कड़े इंतजाम किए गए है. शहर में करीब 3500 पंजाब पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.