चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद
सीएम आवास योजना पोर्टल , दयालु योजना के जरिये करोड़ों के DBT, E भूमि पोर्टल की शुरुआत, लिटिगेशन पॉलिसी पोर्टल लांच किया गया
सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी
आज हम 4 पोर्टल शुरु कर रहे है
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हूडा का धन्यवाद जो हमे पोर्टल की सरकार कहते हैं
सीएम ने कहा मैं उम्मीद करता हूँ हुड्डा पोर्टल की बात को उठाए रखेंगे ताकि सरकार को इसका फ़ायदा मिले
सरकार 1 लाख 80 हज़ार रुपये तक की आय के लोगो को सस्ते प्लाट और फ्लैट देगी– सीएम
जिन शहरों में प्लाट देना संभव नही है वहाँ फ्लैट दिए जाएंगे
पोर्टल पर जो भी मांग आएगी उस पर विचार किया जाएगा– सीएम
सीएम ने शहरी विकास योजना का ब्रोशर भी लांच किया
लिटिगेशन नीति पोर्टल की भी शुरुआत हुई– सीएम
कुछ मामले है जो लंबे समय से चल रहे ह। जमीन अधिग्रहण हो गया था लेकिन कोर्ट में विवाद है
इस ललिए एक नई नीति तैयार की है जो भी नई नीति के तहत मुआवजा लेता है, तो वो कोर्ट में नही जा सकेगा
इसके साथ ही कोर्ट में जारी केस भी वापिस लेना होगा– सीएम
नई नीति के तहत जमीन मालिक को 100 से 150 गज का प्लाट भी दिया जाएगा
नई नीति के तहत ज्यादा मुआवजा मिलेगा– सीएम
दयालु योजना में गरीब परिवारों मौत होने पर आर्थिक मदद की जाएगी– सीएम
आज 563 लाभार्थियों को 21 करोड़ 63 हजार खाते में भेजे जाएंगे– सीएम
अब हरियाणा में पेपर लेस कर दिया गया है
अब हरियाणा में 60 साल के बुजुर्ग की पेंशन बना दी जाति है– सीएम
हरियाणा में 12.50 लाख नए राशन कार्ड बने है।
निरोगी हरियाणा में 27 लाख लोगों के टेस्ट हो चुके है 1 करोड़ से ज्यादा जनता के टेस्ट का लक्ष्य है जल्द ही कैम्प भी लगाएंगे