नई दिल्ली: G20 Summit 2023 India : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन रविवार को संपन्न हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने G20 समिट में शिरकत की. जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद सभी मेहमान अपने-अपने वतन वापस चले गए, लेकिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो नहीं लौट पाए. उनके वापस न जाने के पीछे एक बडी वजह सामने आई है.
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने वतन लौटने के लिए तैयार हुए तो अचानक से उनके प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई. जब तक उनके विमान की खराबी ठीक नहीं हो जाती है तब तक वे और उनके प्रतिनिधिमंडल भारत में ही रुकेंगे. हालांकि, इंजीनियरिंग की टीम विमान की खामियों को दूर करने के लिए जुट गई है. बताया जा रहा है कि ट्रूडो के प्लेन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने में थोड़ा वक्त लगेगा.
कनाडा के प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. हवाई अड्डे के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक नहीं कर लेती.
कनाडा के प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। हवाई अड्डे के अधिकारी ने ANI को बताया कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक नहीं कर लेती। pic.twitter.com/TWCTEfVfJu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने कहा कि हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने पर हमें कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा अवगत कराया गया कि CFC001 तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है. इस खराबी को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हमारा प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा.