G20: कांग्रेस नेता ने शेयर किया पीएम मोदी का गलत ‘होर्डिंग’, BJP ने कहा ‘Fake’ तो कर दिया डिलीट
G20 Summit PM Narendra Modi poster: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पीएम नरेंद्र मोदी की एक ‘होर्डिंग’ को लेकर भिड़ंत हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को दिल्ली भाजपा नेता विजय गोयल पर दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले लोकप्रियता रैंकिंग के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वैश्विक नेताओं के कटआउट दिखाने वाले होर्डिंग लगाने का आरोप लगाया।
जिसके बाद भाजपा नेता विजय गोयल और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा पर पलटवार करते हुए कहा कि होर्डिंग पुराना है और कांग्रेस नेता “फर्जी खबर” फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जी-20 समिट को लेकर पीएम मोदी की ऐसी पॉपुलैरिटी रैंकिंग वाली पोस्टर या होर्डिंग नहीं लगाई गई है। जिसके बाद पवन खेड़ा ने अपना एक्स (पहले ट्विटर) वाला पोस्ट डिलीट कर दिया।
जानिए क्या है पूरा माजरा…और किसने क्या कहा?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पीएम मोदी की एक ‘होर्डिंग’ वाली तस्वीर शेयर की। जिसमें पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता होने के लिए बधाई दी गई थी। इस फोटो को शेयर करते हुए पवन खेड़ा ने विजय गोयल को टैग किया और पूछा कि, ‘क्या हम अपने मेहमानों का स्वागत इसी तरह करते हैं…?’
-पवन खेड़ा के एक्स (पहले ट्विटर) का जवाब देते हुए दिल्ली भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा, ”यह फर्जी खबर (fake news) है। ऐसी कोई होर्डिंग नहीं लगाई गई है। ऐसे समय में जब भारत दुनिया की मेजबानी कर रहा है, कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए।”
-वहीं भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि होर्डिंग नया नहीं है और उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करने के लिए पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।