India vs Australia Live Telacast: एशिया कप समाप्त होने के बाद वर्ल्ड कप में कुछ ही समय रहेगा लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसमें टीम इंडिया तीन वनडे मुकाबले खेलने वाली है और यह घरेलू सीरीज होगी।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में किया जाएगा। जियो सिनेमा पर इन मैचों का फ्री में आनन्द उठाया जा सकता है। एक और खास बात यह भी है कि ये मुकाबले अलग-अलग चैनलों पर प्रसारित किये जाएंगे।
अंग्रेजी में इस सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 में किया जाएगा। इसके अलावा अन्य भाषाओं में भी कई चैनलों पर इन मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हिंदी में इन मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स में किया जाएगा। इसके अलावा कलर्स कन्नड़ चैनल पर भी मैच आएगा।
कलर्स तमिल और कलर्स बांग्ला में भी इन मुकाबलों का लाइव प्रसारण होगा। जियो सिनेमा पर मुकाबले एकदम फ्री होंगे। इस तरह काफी सारे विकल्प फैन्स को मिले हैं। हाल ही में बीसीसीआई के ब्रॉडकास्ट अधिकारों के लिए बिड प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। इसमें वायकॉम 18 ने बाजी मार ली थी। स्टार स्पोर्ट्स की छुट्टी हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई है। वहां सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम का पूरा ध्यान इस समय एशिया कप की तरफ है। एशिया कप में भारतीय टीम ने सुपर चार में जगह हासिल कर ली है। अगला मैच 10 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं खेल रहे। स्मिथ और मैक्सवेल के नाम इनमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी गई है। भारत दौरे पर फुल स्ट्रेंथ टीम आएगी, वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी भी हो जाएगी।