दो दिन तक चलने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर विदेशी नेता नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर ब्रिटिश पीएम तक हर कोई नई दिल्ली में होगा. कैबिनेट के अलग-अलग मंत्री इनका स्वागत करने वाले हैं. जी-20 समिट को लेकर विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कई राष्ट्रों के प्रमुख भारत में आने वाले हैं. सभी के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उन मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है जो विदेशी नेताओं को एयरपोर्ट पर रिसीव करने वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह रिसीव करने वाले हैं. वहीं ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का स्वागत अश्विनी चौबे करेंगे.
G-20 समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया है. यहां पर भारत मंडपम में ये बैठकें होनी हैं. 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है. इसमें तमाम सदस्य देशों को आमंत्रित किया गया है. भारत बीते एक वर्ष से जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है.
केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग विदेशी नेताओं के लिए केंद्रीय राज्य मंत्रियों की सूची सामने आई है. ये एयरपोर्ट पर विदेशी राष्ट्राप्रमुखों का स्वागत करने वाले हैं.
इसकी सूची इस प्रकार है.
1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव करेंगे वी के सिंह
2. इटली पीएम का स्वागत करने वाले हैं शोभा करांदलाजे
3. बांग्लादेश पीएम का स्वागत करेंगे दर्शना जरदोश
4. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के स्वागत की अगुवाई अश्विनी चौबे करेंगे.
5. जापान के पीएम का स्वागत अश्विनी चौबे करेंगे.
6. दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट को राजीव चंद्रशेखर रसीव करने वाले हैं.
7. ऑस्ट्रेलियाई पीएम का स्वागत राजीव चंद्रशेखर करने वाले हैं.
8. ब्राजील के राष्ट्रपति को रिसीव करेंगे नित्यानंद राय
9. फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे अनुप्रिया पटेल
10. जर्मन चांसलर को रिसीव करने वाले हैं भानु प्रताप सिंह वर्मा
11. मॉरीशस के पीएम का स्वागत करेंगे श्रीपद येशो नायक
12. सिंगापुर के पीएम को रिसीव करने वाले हैं एल मुरूगन
13. EU प्रेसिडेंट का स्वागत करने वाले हैं प्रह्लाद सिंह पटेल
14. स्पेन राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे शांतनु ठाकुर
15. चीनी प्रीमियर को रिसीव करेंगे वीके सिंह