MLA Salary In India : पूरे देश में विधायकों के वेतन को लेकर एक बार फिर से चर्चा छिड़ गई है कि आखिर राज्य में सबसे ज्यादा विधायकों को वेतन दिया जाता है यानी Highest MLA Salary In India…आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं…
MLA Salary In India : पश्चिम बंगाल में विधायकों के वेतन में इजाफा करने का एलान हो गया है। विधानसभा में हुए इस एलान के बाद विधायकों को वेतन कई गुना बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार अब सभी विधायकों को 50 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इससे पहले विधायकों को 10 हजार रुपए का वेतन दिया जा रहा था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस फैसले के बाद पूरे देश में विधायकों के वेतन को लेकर एक बार फिर से चर्चा छिड़ गई है कि आखिर राज्य में सबसे ज्यादा विधायकों को वेतन दिया जाता है यानी Highest MLA Salary In India…आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।
ये सबसे ज्यादा वेतन देने वाले राज्य
सबसे ज्यादा वेतन तेलंगाना राज्य के विधायकों को मिलता है। इनके विधायकों को 2.50 लाख रुपए वेतन दिया जाता है। इसके बाद महाराष्ट्र के विधायकों को 2.32 लाख का वेतन दिया जा रहा है। उत्तरप्रदेश और दिल्ली के विधायकों को 2.10 लाख रुपए का वेतन दिया जा रहा है। उत्तराखंड के विधायकों को 2.04 लाख दिया जा रहा है।
ये हैं सबसे कम वेतन देने वाले 10 राज्य
गुजरात 65 हजार
ओडिशा 62 हजार
मेघालय 59 हजार
पुडुचेरी 50 हजार
अरुणाचल प्रदेश 49 हजार
मिजोरम 47 हजार
असम 42 हजार
मणिपुर 37 हजार
नागालैंड 36 हजार
त्रिपुरा 34 हजार