Udhayanidhi Stalin Supreme Court: दिल्ली स्थित वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उनकी ‘सनातन धर्म’ के उन्मूलन की टिप्पणी के लिए एफआईआर की मांग की है। आवेदन में सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेश के संदर्भ में नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए स्वत: संज्ञान एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए दिल्ली और चेन्नई पुलिस के खिलाफ अदालत की अवमाननाकी कार्रवाई की भी मांग की गई है।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना मलेरिया और डेंगू की थी उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की चेन्नई में हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू की थी। उन्होंने इसे समाप्त करने की भी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि सनातन के चलते समाज में भेदभाव हो रहा है। बता दें कि उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु की सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं। उदयनिधि के इस बयान से उत्तर भारत की राजनीति गरमा गई है।
उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर क्या सफाई दी तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि उनके बयान को तोड़- मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर उठते सवालों का सामना करने से डरकर दुनिया भर में घूम रहे हैं।
ए राजा ने सनातन की तुलना एचआईवी एड्स से की
डीएमके नेता ए राजा ने कहा कि सनातन धर्म की तुलना एचआईवी एड्स से की जानी चाहिए, जिनके साथ सामाजिक कलंक जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने डेंगू और मलेरिया से तुलना करके विनम्रता दिखाई है।
तुच्छ सत्ता परजीवी से क्या मिट पाएगा सनातन?: योगी आदित्यनाथ
‘कृष्ण जन्माष्टमी’ के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का समय जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ने का काम कर रहा तब कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगता। इन उपलब्धियों पर उनके द्वारा भारत, भारतीयता, यहां की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का कार्य किया जा रहा है…ये भूल गए कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा? इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए।