India or Bharat Issue: देश में चल रहे भारत या इंडिया मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है।
पीएम मोदी ने बुधवार को आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में मंत्रियों को भारत और इंडिया विवाद पर कुछ न बोलने की हिदायत दी है। हालांकि प्रधानमंत्री ने कुछ शर्तों के साथ यह जरूर दी कि सनातन धर्म विवाद पर बोल सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को इंडिया विवाद पर कुछ नहीं बोलने और सनातन धर्म पर कुछ शर्तों के बाद बोलने की छूट दी है। इसके अलावा मंत्रियों से भी यह भी कहा कि जी-20 की बैठक के बारे में अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी मंत्री नहीं बोले।