पंजाब में आप से गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेताओं की ‘ना’ के बाद अब भगवंत मान सरकार की मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि लोगों ने एक ईमानदार पार्टी चुनी है. कांग्रेस के कई नेताओं पर केस चल रहे है.
Punjab News: I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच दरार बढ़ती जा रही है. जहां तरफ से पंजाब कांग्रेस के नेताओं की तरफ से आप के साथ गठबंधन को लेकर साफ तौर पर मना किया जा रहा है. दूसरी तरफ अब आम आदमी पार्टी के नेताओं भी पंजाब कांग्रेस से गठबंधन को इंकार कर रहे है. इसको लेकर पंजाब सरकार की मंत्री अनमोल गगन मान की भी प्रतिक्रिया आई है.
‘पंजाब कांग्रेस ने नहीं होगा गठबंधन’
मंत्री अनमोल गगन मान ने कांग्रेस नेताओं की तरफ से गठबंधन को लेकर मना किए जाने पर कहा कि ये फैसले ना तो वो कर सकते है ना हम कर सकते है. लेकिन वे साफ तौर पर कहना चाहती है कि वो पंजाब में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करने वाले है. मंत्री अनमोल गगन मान ने आगे कहा कि पंजाब के लोग मुख्यमंत्री भगवंत मान को प्यार करते है, लोगों ने एक ईमानदार पार्टी चुनी है. वो पंजाब में कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का कोई गठबंधन बर्दास्त नहीं करेंगे. पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं पर केस चल रहे है.
भगवंत मान की अगुवाई में लड़ेगी चुनाव
I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र का सवाल है. बीजेपी को हटाना जरूरी है. किसी तानाशाह सरकार को हटाना तो मिलकर भी उस सरकार को हटाया जाता है. मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब में चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पंजाब में अलग तरह की सरकार है. सूबे को संभालने की जिम्मेदारी यहां आम आदमी पार्टी की है. पंजाब के लोगों ने वोट देकर भगवंत मान को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी है. यहां कांग्रेस से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. आप पंजाब में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी, आप अपने चुनाव निशान पर ही चुनाव लड़ेंगी और किसी तरह का कोई सीटों का बंटवारा भी नहीं होगा.