Asia Cup 2023 Super Four matches: एशिया कप 2023 के मुकाबलों में बारिश का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान में होने वाले मुकाबले पर तो बारिश का प्रभाव देखने को अब नहीं मिला है। लेकिन श्रीलंका में होने वाले लगभग सभी मैचों में बारिश ने खलल डालने का काम किया। बारिश की वजह से एशिया कप को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग भी लगातार की जा रही है।
कोलंबो में होना है सुपर फोर के मुकाबले: सुपरफोर का पहला मैच आज यानी 6 सितंबर बुधवार को लाहौर में खेला जाएगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच एशिया कप के सुपर फोर का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इसके बाद के सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले हैं। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण वहां बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं।
हंबनटोटा में किया गया था शिफ्ट: कोलंबो के वेदर को देखते हुए सुपरफोर के सभी मुकाबलों को हंबनटोटा में शिफ्ट करने पर विचार किया गया था। इसके बाद मैच को शिफ्ट करने की घोषणा भी कर दी गई थी। लेकिन बाद में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया। दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें हंबनटोटा में जाकर मैच खेलने के लिए तैयार नहीं थे।
इस वजह से बदल गया फैसला: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हंबनटोटा में होटल और बाकी अरजमेंट से भारतीय टीम खुश नहीं थी। पाकिस्तान की टीम ने हंबनटोटा आकर खेलने पर एतराज जताया था। जिसके बाद सभी मुकाबलों को कोलंबो में ही कराने का फैसला किया गया। हालांकि, अभी भी इसमें बदलाव होने की गुजाइंश है। लेकिन किसी नए वेन्यू को लेकर अब तक कोई सही जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
बारिश बिगाड़ेगी खेल: अगर कोलंबो में एशिया कप के बाकी मैच का आयोजन किया जाता है तो वहां बारिश मुकाबलों पर प्रभाव डाल सकती है। बारिश के कारण एशिया कप का मजा फैंस के लिए फीका पड़ सकता है। इतना ही नहीं कुछ मुकाबले बारिश के कारण रद्द भी किए जा सकते हैं।