G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों को शाही ट्रीटमेंट दिया जाएगा। जहां एक तरफ खाने की कई सारी वैरायटी होंगी, वहीं खाने को सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा। आइए जानते हैं कि जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों की मेजबानी कैसे की जाएगी।
भारत में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है। जिसकी मेजबानी भारत पहली बार करने जा रहा है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन में कई देशों के वीवीआईपी गेस्ट हिस्सा लेंगे। जिन्हें शाही ट्रीटमेंट दिया जाएगा। जहां एक तरफ खाने की कई सारी वैरायटी होंगी, वहीं खाने को सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा। आइए जानते हैं कि जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों की मेजबानी कैसे की जाएगी।
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष नेता शामिल होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मेहमानों के लिए सम्मेलन में भव्य दावत का इंतजाम किया गया है। इन सभी खास मेहमानों को सोने-चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा। इस बर्तनों को बनाने वाली कंपनी 11 होटल में बर्तन भेज रही है, जिसमें ताज होटल भी शामिल है।
मेहमानों को दिए जाने वाले भोजन के लिए अलग-अलग होटल के शेफ ने अपने मेन्यू तैयार किए हैं और उनके जनों के हिसाब से ही सोने-चांदी के बर्तन डिजाइन कराए गए हैं। सोने-चांदी के बर्तनों को बनाने से पहले इनकी सामग्रियों को RND लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया। इसके बाद होटल को जिस आकार और साइज के बर्तनों की जरूरत थी, उन्हें वैसे ही बर्तन बनाकर भेजे गए।
बर्तन कंपनी के मालिक राजीव ने मीडिया को बताया कि उनकी पीढ़ी पिछले तीन सालों से बर्तन बनाने का काम कर रही है। उनके इन खास बर्तनों में पूरे भारत की विरासत की झलक दिखाई देती है तो उनकी कोशिश यही है कि विदेशी मेहमानों को भी दावत की टेबल पर भारत की झलक नजर आए। उनके मुताबिक, बर्तनों में जयपुर, उदयपुर, बनारस और कर्नाटक तक की नक्काशी की गई है।