Asia Cup 2023 matches in Super 4 : श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप के वेन्यू में बदलाव किए जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका। जिस कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया और दोनों ही टीमों में प्वाइंट्स बांट दिए गए। सुपर-4 का पहला मैच लाहौर में और फाइनल समेत सभी मुकाबले कोलंबो में होना है।
कोलंबो में भारी बारिश: श्रीलंका के कोलंबों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालांत हैं। ऐसे में सुपर फोर में होने वाले कई मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप के सुपर-4 मैचों का वेन्यू बदलने पर विचार कर रही है। जिसे लेकर आने वाले दो दिनों के अंदर फैसला लिया जा सकता है। एशिया कप के सुपर फोर के मुकाबलों को कोलंबों से शिफ्ट किया जा सकता है।
बारिश की भेंट चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच: शनिवार यानी 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब इन दोनों देशों के बीच रविवार 10 सितंबर को सुपर फोर में मैच होने की उम्मीद है। अगर वेन्यू में बदलाव नहीं होता है तो एक बार फिर फैंस को सिर्फ मायूसी हाथ लगेगी। लंबे समय से फैंस भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार करते हैं, ऐसे में मौसम की मार फैंस की उम्मीदों को तोड़ने का काम करती है।
ये टीमें पहुंच सकती हैं सुपर फोर में: ग्रुप ए से पाकिस्तान की टीम ने सुपर फोर में एंट्री ले ली है। वहीं नेपाल को हराने के साथ ही भारतीय टीम भी इस ग्रुप से सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लेगी। दूसरी तरफ ग्रुप बी में पहला मैच जीतने के बाद श्रीलंका ने लगभग सुपर फोर में अपनी जगह बना ली है। सुपरफोर में चौथी टीम के रूप में बांग्लादेश की एंट्री हो सकती है। अगर बांग्लादेश और श्रीलंका अफगानिस्तान को हरा देती है तो यह दोनों टीम ग्रुप बी से क्वालीफाई कर जायेगी।