PM Modi PTI Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्जी खबरों को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। एक लंबे इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि फेक न्यूज समाज में अराजकता फैला सकती हैं और सामाजिक अशांति को बढ़ावा दे सकती हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने साइबर क्राइम से लेकर, अवैध वित्तीय गतिविधियों और आतंकवाद तक पर बात की है। जी20 शिखर सम्मेलन से पहले उन्होंने ऐसे मुद्दों पर चर्चा की है, जो वैश्विक समस्या बन चुकी है।
फर्जी खबरें अराजकता पैदा कर सकती हैं- पीएम मोदी
80 मिनट के इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने फर्जी खबरों के बारे में कहा है, ‘फेक न्यूज और डीप फेक्स अराजकता पैदा कर सकती हैं और समाचार स्रोतों की विश्वसनीयता कम कर सकती हैं, इसका इस्तेमाल सामाजिक अशांति को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है…..’
साइबर अपराध रोकने के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी-पीएम मोदी
यही नहीं साइबर अपराध की गंभीर चुनौती के बारे में भी प्रधानमंत्री ने बात की है। उन्होंने साइबर खतरों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा है, ‘साइबरस्पेस ने गैर-कानूनी वित्तीय गतिविधियों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बिल्कुल ही नया आयाम पेश किया है…..’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘साइबर अपराधों से लड़ने में वैश्विक सहयोग न केवल वांछनीय बल्कि अनिवार्य है…’।
उन्होंने कहा है कि साइबर आतंकवाद, ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन और मनी लॉन्ड्रिंग डिजिटल दुनिया की बहुत बड़ी समस्या की एक छोटी सी झलक भर है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार देश में साइबर अपराध का जोखिम झेल रहे 30 करोड़ लोगों में 5 लाख लोगों के इसके चपेट में आने की आशंका है।
आतंकवादियों की भयानक साजिश
पीएम मोदी ने कहा है कि ‘आतंकवादी अपने भयानक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए डार्कनेट, मेटावर्स और क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका देश के सामाजिक ताने-बाने पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है।’
पूरी की पूरी पार्टी फेक न्यूज पर टिकी हुई है-आरजेडी
बिहार में सत्ताधार आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी के फर्जी खबरों को लेकर दिए बयान के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, ‘पूरी की पूरी पार्टी उनकी (पीएम मोदी की) फेक न्यूज पर टिकी हुई है। फेक न्यूज खत्म कर दीजिएगा बीजेपी ताश के पत्ते की तरह ढहढहा कर गिर जाएगी….प्रधानमंत्री जी क्या बात कर रहे हैं….अगर आप चाहते तो 9 वर्षों में जो नुकसान इस देश का हुआ है, वो नहीं होता…..’