Tarn Taran News: पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले जसकरण सिंह कौन बनेगा करोड़पति-15 प्रोग्राम में इस साल के पहले करोड़पति बने है. 4 बार रिजेक्ट होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.
Punjab News: कहते हैं कि हौसले अगर मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पंजाब के तरनतारन के जिले के खालड़ा गांव के रहने वाले जसकरण ने. 21 साल के जसकरण ने अपने मजबूत हौंसले के दम पर ही केबीसी में इस साल के पहले करोड़पति बनने का मुकाम हासिल किया है. 4 और 5 सितंबर को दिखाए जाने वाले कौन बनेगा करोड़पति-15 प्रोग्राम में जयकरण बिग-बी यानि अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे दिखेंगे.
‘4 बार रिजेक्ट होने पर भी नहीं छोड़ी उम्मीद’
21 वर्षीय जसकरण सिंह का कहना है कि वो 4 बार रिजेक्ट हो चुका था लेकिन फिर भी उसने उम्मीद नहीं छोड़ी. जो चीजें उसे कितानों में नहीं मिली, उसे ऑनलाइन ढूंढा और पढ़ा जिसके बाद उसे कामयाबी हासिल हुई. जसकरण का कहना है कि करीब 2 सप्ताह पहले केबीसी का शूट हो गया था. लेकिन सोनी टीवी के नियमों के चलते उन्होंने किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया. उनका कहना है कि इस खुशी को दिल में छुपाकर रखना भी बड़ी मुश्किल बात थी. 7 करोड़ के सवाल पर क्या हुआ इस अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इसके लिए लोगों को 5 सितंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा.
‘जसकरण के घर में खुशी का माहौल’
जसकरण का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उनके पास टीनी चैनल से फोन आया है कि वो अपने 1 करोड़ जीतने के प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहे तो कर सकते है. इसके बाद सोनी टीवी ने भी वो प्रोमो टीवी पर दिखाना शुरू कर दिया. टीवी पर अपने बेटे को देखकर घर में खुशी का माहौल है. जसकरण को टीवी पर देखकर नेता, अधिकाऱी भी अब उनके मिलने के लिए घर पर आने लगे है.
‘एक साथ की UPSC व KBC की तैयारी’
जसकरण का कहना है कि उन्हें 4 सालों की कोशिशों के बाद ये सफलता मिली है. क्योंकि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और केबीसी के मंच तक पहुंच गए. जसकरण ने बताया कि वो UPSC की तैयारी भी कर रहे है. उनकी UPSC और KBC की तैयारी एक साथ चली.