India vs Pakistan Match: एशिया कप में पल्लेकेले में बारिश के साए में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है। भारतीय पारी के दौरान दो बार बारिश के कारण मुकाबला रोकना पड़ा था। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद फिर से बारिश के कारण खेल नहीं हो पा रहा।
तेज बारिश के कारण पूरे मैदान को ही कवर्स से ढका हुआ है। ग्राउंड स्टाफ को इस मुकाबले में काफी मेहनत करनी पड़ी है। ताजा हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुकाबला इतना जल्दी शुरू नहीं होगा। हालांकि पूरे मैदान कप कवर इसलिए किया गया है ताकि मैदान वापस जल्दी तैयार हो।
अगर स्थिति में बदलाव नहीं होता है और बारिश नहीं रुकती है तो ओवर काटे जाएंगे। इस कंडीशन में भारत को नुकसान होगा। पाकिस्तान को कम ओवरों में छोटा लक्ष्य मिलेगा। टी20 क्रिकेट के जमाने में छोटा लक्ष्य हासिल करना उतना मुश्किल काम नहीं होता है। बारिश के बाद अब 9 बजे निरीक्षण होगा।
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। उनके अलावा ईशान किशन के बल्ले से भी 82 रनों की पारी आई। पाकिस्तानी टीम के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।