INDIA Alliance Logo: पटना, बेंगलुरू के बाद अब विपक्षी एकता के गठबंधन INDIA की अगली बैठक मुंबई में होने जा रही है। दो दिन तक होने वाली महाबैठक 31 अगस्त की शाम को मुंबई में शुरू होगी।इस बैठक में गठबंधन इंडिया के लोगो को भी लॉन्च किया जा सकता है।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने आगामी विपक्षी बैठकों पर दी जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में लगभग 26-27 दल भाग लेंगे।
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि बैठक में लगभग 26-27 दल भाग लेंगे। 31 अगस्त की शाम को मुंबई में एक अनौपचारिक सभा होगी और 1 सितंबर को औपचारिक बैठक होगी। अब तक दो बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं इसलिए इस तीसरी बैठक में अगले एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।
संयुक्त लोगो लॉन्च करने की तैयारी
उन्होंने आगे बताया कि हम एक साझा लोगो बनाने का फैसला कर रहे हैं और 31 अगस्त को इसका अनावरण हो सकता है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बैठक बिहार के पटना में आयोजित की गई थी, जबकि दूसरी बेंगलुरु में हुई, अब तीसरी बैठक मुंबई में होगी।
इससे पहले पार्टी नेता पीएल पुनिया ने साफ कर दिया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए नामों का खुलासा किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा था कि इंडिया गठबंधन ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री का फैसला सत्ता में आने के बाद किया जाएगा।
NDA के लिए बना INDIA
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने पिछले महीने एक गठबंधन ‘इंडिया’ बनाया था, जिसका मकसद विपक्षी दलों की एकता के बल पर एनडीए से टकराना है। हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान भी नए बने गठबंधन ने जाति जनगणना, मणिपुर हिंसा से लेकर राज्यपालों और एलजी की भूमिका जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरना का काम किया था।