Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम केसीआर और बीेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हमें मौका दीजिए.
Telangana Assembly Election: इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार (26 अगस्त) को सीएम केसीआर और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे के दोस्त है.
खरगे ने कहा, ”सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप लोग यहां जुटे हैं. तेलंगाना जनता के कारण और कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना,लेकिन इसका क्रेडिट एक आदमी ले रहा है. क्या तब केसीआर के पास इतनी शक्ति थी? हमने उन्हें शक्ति दी. सोनिया गांधी ने उन्हें शक्ति दी.”
उन्होंने दावा किया कि केसीआर और वे (BJP) दोस्त बन गए हैं. ये अंदरूनी दोस्ती है, इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी का किया जिक्र
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खरगे ने दावा किया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, वो करते हैं. कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है, लेकिन बीजेपी कहती है कि हमने पिछले 53 साल में कुछ नहीं किया. वो हमसे रिपोर्ट कार्ड दिखाने को कहते हैं.
उन्होंने कहा, ”आज कल अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया? कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक किया. देश को संविधान बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस ने दिया. आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो, डीआरडीओ और एएचएल ये सब पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की देन है.”
क्या वादा किया?
खरगे ने वादा किया कि जो जमीन अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से छीन ली गई है उसे फिर से वापस देंगे. कर्नाटक में कानून बनाकर जमीनों को वापस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में सब एक होकर बीजेपी की सरकार को निकालने के लिए तैयार है, लेकिन केसीआर ने कभी नहीं कहा कि हम भी आपके साथ हैं. यहां पर सेक्युलर कहते हैं और अंदर में बीजेपी से सांठगांठ करते हैं. हमारा मकसद केसीआर को हटाना है.
खरगे ने बताया कि 30 अगस्त को कर्नाटक के मैसूर में राहुल गांधी के साथ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेंगे. इस योजना के तहत कांग्रेस की राज्य सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देगी.