WATCH LIVE PRIME MINISTER ADDRESSING TEAM ISRO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान 3 मिशन में शामिल वैज्ञानिकों से मुलाकात करने बेंगलुरु स्थित इसरो (ISRO) के कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो टीम के वैज्ञानिकों को बधाई दी. इस दौरान वैज्ञानिकों से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उनका तन-मन खुशियों से भर गया है.
पीएम मोदी ने कहा आज पूरी दुनिया हमारे वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक प्रतिभा का लोहा मान चुकी है. पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन में महिला वैज्ञानिकों के योगदान की तारीफ की.
जहां उतरा लैंडर उस जगह को मिला ‘शिवशक्ति’ नाम
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने चांद की उस जगह के नामकरण की भी घोषणा की जहां पर लैंडर विक्रम उतरा था. पीएम मोदी ने कहा, मून लैंडर की जगह को शिवशक्ति प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि शिव में मानवता के कल्याण का संकल्प समाहित है और शक्ति से हमें उस संकल्प को पूरा करने सामर्थ्य मिलता है.
चंद्रयान-2 ने अपने पदचिह्न छोड़े हैं, वो स्थान अब तिरंगा प्वाइंड कहलाएगा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने चांद की सतह पर उस जगह का भी नामकरण किया, जहां चंद्रयान-2 की हार्ड लैंडिंग हुई थी. पीएम मोदी ने कहा, चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिह्न छोड़े हैं, वो स्थान अब तिरंगा प्वाइंड कहलाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्यास की प्रेरणा बनेगा. ये हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होगी. अगर दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सफलता मिलकर ही रहती है.