प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में चंद्रयान-3 से जुड़े इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी अपनी ग्रीस यात्रा से सीधे बेंगलुरु पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ‘जय विज्ञान-जय अनुसंधान’ का नारा दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे बेंगलुरु स्थिर इसरो के कमांड सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने इसरो चीफ एस. सोमनाथ और इसरो के अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान इसरो चीफ सोमनाथ पीएम मोदी को चंद्रयान-3 के बारे में समझाते दिखाई दिए.
इस दौरान पीएम मोदी ने पीठ थपथपाकर इसरो के चीफ सोमनाथ को बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कहा कि जो दृश्य आज मुझे यहां दिखाई दे रहा है वह मुझे ग्रीस, जोहान्सबर्ग में भी दिखाई दिया. दुनिया के हर कोने में न सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विज्ञान में विश्वास करने वाले, भविष्य को देखने वाले, मानवता को समर्पित सब लोग इतने ही उमंग और उत्साह से भरे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल ISRO टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की और चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, मैं भारत आकर सबसे पहले आप लोगों को सलाम करना चाहता था।
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा के समापन के तुरंत बाद बेंगलुरु पहुंचे। इसरो वैज्ञानिकों से मिलने के बाद पीएम मोदी इसरो सेंटर से करीब 1 किमी दूर जालाहली में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मिलने वाले हैं।