Virat Kohli, Diamond Bat:
दुनिया भर में मौजूद करोड़ों विराट कोहली के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। विराट कोहली दुनिया के किसी भी कोने में भी क्यों ना खेलें, उनके समर्थकों की हर जगह भीड़ देखने को मिलती है। विराट कोहली अब भारत के लिए एशिया कप में बल्ले से कमाल दिखाने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 2 सितंबर को मैदान पर उतरने वाले हैं, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
कोहली को मिलेगा डायमंड बैट:
विराट कोहली के एक फैन किंग कोहली को डायमंड बैट गिफ्ट करने की तैयारी में है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट की मानें तो सूरत के बिजनेसमैन डायमंड टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और लेक्सस सॉफ्टमैक कंपनी के डायरेक्टर उत्पल मिस्त्री ने कोहली को डायमंड बैट देने का ऐलान किया है। वह विराट को यह बल्ला वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले तोहफे के रूप में देंगे।
जानिए कितनी होगी बल्ले की कीमत:
2023 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का यह बल्ला लाखों का बताया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो यह एक बल्ला 10 लाख रुपये का होगा। उत्पल मिस्त्री ने इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोहली के लिए हीरे से बना एक बैट तैयार किया जा रहा है। 1.04 कैरेट हीरे से बना ये बल्ला 11 मिमी लंबा और 5 मिमी चौड़ा है। इसे बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है।
वर्ल्ड कप 2023 में मचाएंगे धमाल:
विराट कोहली भारत के लिए वर्ल्ड कप में बेहद अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं। ऐसे में उनके बल्ले से टीम को बड़े रनों की उम्मीद होगी। पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेलकर जीत दिलाई थी। इस साल भारत को 14 अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस मुकाबले में भी कोहली के बल्ले से बड़े रन आ सकते हैं।