Haryana IAS HCS Transfer: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की ओर से 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किए गए हैं।
Haryana IAS HCS Transfer: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की ओर से 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किए गए हैं। सरकार ने कई जिलों के डीसी भी बदल दिए है। 28 एचसीएस का भी तबदील किया है। शनिवार सुबह जारी सरकार आदेशों के अनुसार, कई नगर निगम के कमिश्नर को भी बदला गया है। फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया का भी तबादला कर दिया गया है। वो अब रोहतक निगम कमिश्नर का चार्ज संभालेंगे।
7 जिलों के उपायुक्त बदले
हरियाणा सरकार की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में 7 जिलों के उपायुक्त का ट्रांसफर किया गया है। इनमें आईएएस सुशील श्रवण को पंचकूला जिले का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा उन्हें माता मनसा देवी मंदिर श्राइन बोर्ड का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर भी नियुक्त किया गया है। मनदीप कौर को चरखी दादरी, मनोज कुमार 2 को सोनीपत, राहुल हुड्डा को रेवाड़ी, मोहम्मद इमराज रजा को जींद और प्रशांत पंवार को फतेहाबाद के डीसी बनाया गया है। आईएस मनोज कुमार यमुनानगर के उपायुक्त बनेंगे।
नगर निगम कमिश्नर को भी बदला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया का भी तबादला किया गया है। उन्हें अब रोहतक निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा ए. मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद निगम की नई कमिश्नर बनाया है। अशोक कुमार गर्ग मानेसर नगर निगम का कमिश्नर जिम्मेदारी सौंपी गई है।