Watch Live Video
77वें स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फतेहाबाद पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया.
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने अपनी सरकार की 9 साल की उपल्बधियां गिनवाई. उन्होंने बताया कि सिस्टम में क्या-क्या चेंज किए गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सेवा में सेना की बात की जाए तो 10 प्रतिशत हरियाणा की सेवा है. वहीं उन्होंने ट्वीट कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! अनगिनत भारतीयों के संघर्ष और बलिदानों के फलस्वरूप प्राप्त हुई स्वतंत्रता अनमोल है.
हर घर तिरंगा फहराकर हमें स्वतंत्रता के इस महापर्व से युवा पीढ़ी को जोड़ना होगा ताकि वो आज़ादी की महत्ता समझ सके तथा अमृत काल में राष्ट्र का गौरव बढ़ाते हुए भारत की उन्नति में सक्रिय योगदान दे.
डिप्टी सीएम चौटाला ने भी दी शुभकामनाएं
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा. समस्त देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए नमन करें उन महान आत्माओं को, वीर शहीदों को, परम बलदानियों को, जिन्होंने लंबी लड़ाई लड़ के देश को आज़ादी दिलाई. नमन करें बहादुर सैनिकों को जिन्होंने अपना सर्वस्व कुर्बान कर देश की आजादी को बनाए रखा. नमन करें हमारे किसानों को जिन्होंने अपनी मेहनत से देश को अनाज के लिए आत्मनिर्भर बनाया. नमन करें सभी महापुरुषों को जिन्होंने हर पल, हर कदम देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया. जय हिंद, जय जवान, जय किसान.
ओपी धनखड़ ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं, अमृतकाल में मां भारती विश्व शक्ति बने,आऔं पुरुषार्थ करे. वंदेमातरम्, जय हिंद.
‘वीर सपूतों को कोटिश नमन’
हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्ल्ब कुमार देव ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आप सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटिश नमन. भारत माता की जय.