कहा-पीएम को पार्टी की नहीं देश और देश की जनता के बारे में बात करनी चाहिए थी
चंडीगढ़, 15 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज आज ऐसा लगा कि लाल किला से देश को एक प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक भाजपा नेता संबोधित कर रहा था, उन्होंने पार्टी के बारे में बात करने के बजाए देश और देश की जनता के बारे में बात करनी चाहिए थी, महंगाई और बेरोजगारी आज भी नहीं थम नहीं है।
मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लाल किले से दिया गया भाषण एक प्रधानमंत्री का भाषण नहीं कहा जा सकता, इस प्रकार का भाषण देना एक प्रधान मंत्री को शोभा नहीं देना, वे किसी पार्टी के नेता बाद में है पहले देश के प्रधानमंत्री है देश की जनता के प्रधानमंत्री है उन्हें देश और देश की जनता के बारे में बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में भाषण के अलावा और कुछ नहीं होता, देश महंगाई के दौर से गुजर रहा है, युवा बेरोजगार का तमगा गले में लटकाए घूम रहा है, रोजगार के नाम पर केवल आश्वासन होता है या रोजगार के सपने दिखाए जाते है। प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात करते हैं दूसरे के मन बात सुनना ही नहीं चाहते। लाल किले से दिए गए उनके सभी भाषणों में डायलॉग बाजी हावी रही क्योंकि इसमें उनका कोई सानी नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता को जो भी सपना दिखाया उसे धरातल पर आज तक पूरा नहीं किया गया। पीएम ने देश की वर्तमान समस्याओं पर कुछ भी नहीं कहा, भाषण से पेट नहीं भरता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर रहा है। किसानों की आय तो दुगनी नहीं हुई पर फसलों का लागत खर्च बढ़ता ही जा रहा है। पीएम को चाहिए कि वे देश की समस्याओं को समझे, देश के लोगों की मन की बात सुने , मीठा भाषण देना अलग बात है। उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष जनता की आवाज उठाता है तो किसी न किसी माध्यम से उसकी बोलती बंद कर दी जाती है। पीएम को इस देश का और इस जनता का पीएम बनकर देश और जनता के बारे में सोचना और बोलना चाहिए।
फोटो सैलजा