Independence Day 2023 Sunny Deol: आज 15 अगस्त 2023 को पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
जगह-जगह बड़ी ही धूमधाम के साथ लोग आजादी का जाश्न मना रहे हैं। पूरे देश में आज उत्सव का माहौल है। इसी जश्न के रंग में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी डूबे दिखाई दिए। सनी देओल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ के चलते सोशल मीडिय पर छाए हुए हैं। वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल का एक खास वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
सनी देओल पहुंचे इंदौर
फिल्म ‘गदर 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सनी देओल अपनी इस मूवी को लेकर आर्मी कैम्पस का दौरा करते भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर पहुंचे। सनी देओल ने इंदौर के महू में फौजियों के साथ मिलकर तिरंगा लहराया। सनी देओल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सेना के जवानों के साथ मिलकर लहराया तिरंगा
खबर है कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इंदौर पहुंचे। सनी महू स्थित इन्फेंट्री संग्रहालय में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। इस मौके पर सेना के अधिकारी, उनके परिवार वाले और इलाके के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। यहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ मिलकर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके अलावा भी सनी देओल ने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सनी देओल इस मौके पर स्कूल के बच्चों से मिले और मीडिया से बातचीत भी की।
‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचा रखी है धूम
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इस समय सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है। आपको बता दें कि 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ भी लोगों को खूब पसंद आई थी और अब इसके सीक्वल ‘गदर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। पिछले 4 दिनों में इस फिल्म ने 174 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।