देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
कहा- आज देश की आजादी को खतरा, देश के नागरिकों को एक बार फिर आगे आना होगा
सिरसा, 14 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को ये देश कभी भुला नहीं सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश की आजादी फिर खतरे में है और इसे सुरक्षित रखने के लिए नागरिकों को आगे आना होगा। उन्होंने विभाजन विभीषिका में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में देशवासियों को इसकी बधाई देते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को ये देश कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज देश की आजादी पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है। बीजेपी का शासन देश की आजादी के लिए खतरा बना हुआ है, आपसी भाईचारा खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, इस आजादी को अगर सुरक्षित रखना है तो देश के लोगों को इसकी सुरक्षा के लिए आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पडी। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोडक़र रख दिया था। इस त्रासदी में प्राण गंवाने वाले सभी लोगों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीदों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।
फोटो सैलजा