धार्मिक उज्जैन में भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण मास में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्रावण मास में 4 जुलाई से लेकर अब तक 1 करोड़ 07 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर चुके हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि, विगत एक माह में ही उज्जैन शहर में 1 करोड 07 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। 13 अगस्त को समाचार लिखे जाने तक लगभग कुल 03 लाख 20 हज़ार 140 से अधिक दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।
उल्लेखनीय है कि इस बार अधिक मास होने के कारण बाबा महाकाल की कुल 10 सवारियां निकलेगी। अंतिम सवारी 11 सितंबर को निकाली जाएगी । इस दौरान आने वाले 1 माह में और अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व अन्य जानकारी एवं शिकायत के लिये मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नंबर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।
महाकाल दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु
महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में लोग महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं तो वहीं अबकी बार सावन मास और अधिक मास एक साथ होने के कारण भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने मिला है। इधर, महाकाल मंदिर में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं, जहां आगामी दिनों में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।