आज की तारीख में शायद ही ऐसा कोई हो जो, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा के नाम से वाकिफ ना हो।
सचिन और सीमा की लव स्टोरी इन दिनों गली-नुक्कड़ से लेकर सोशल मीडिया हो या फिर मीडिया हर तरफ छाई हुई हैं।
हर किसी की जुबान पर सीमा हैदर और सचिन के नाम के चर्चे हैं और इनकी प्रेम कहानी हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच ऐसी खबर भी सामने आई थीं कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की आर्थिक स्थिति बेहद खबर हो गई है। इस बाबत सचिन के पिता ने वीडियो भी जारी किया था।
सचिन के पिता नेत्रपाल ने आर्थिक संकटों का हवाला देते हुए कहा था कि
‘हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं, लेकिन जब से पुलिस ने घर से बाहर न जाने के लिए कहा तब से वे लोग कुछ भी नहीं कमा पा रहे हैं। बस दिन भर घर में ही रहते हैं। अब तो खाने-पीने के भी लाले पड़े गए हैं।’ जैसे ही मीडिया में यह खबर सामने आईं कि सचिन और सीमा हैदर का परिवार आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है, वैसे ही उनकी मदद के लोगों ने अपने हाथ आगे बढ़ाने शुरू कर दिए। तो वहीं, अब आर्थिक संकट से जूझ रहे सचिन और सीमा के पास अब एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन गुड न्यूज़ सामने आई है।
सीमा-सचिन को फिल्म में काम करने के साथ-साथ गुजरात के एक कारोबारी ने जॉब का ऑफर दिया है।
कारोबारी ने कहा है कि सचिन और सीमा को 50-50 हजार रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी दी जाएगी। जी हां…अपने सही सुना। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुर गांव में सोमवार को एक डाकिया चिट्ठी लेकर सचिन-सीमा के घर पहुंचा। सीमा-सचिन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने डाकिया द्वारा लाई गई चिट्ठी को अपने कब्जे में ले लिया और आला अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश मिलने के बाद चिट्ठी खोली गई। चिट्ठी खोलने के बाद पता चला कि यह चिट्ठी गुजरात के एक कारोबारी ने सचिन और सीमा को लिखी है। तीन पन्नों की इस चिट्ठी में सीमा हैदर और सचिन को गुजरात से जॉब ऑफर की गई थी। साथ ही, 50-50 हजार रूपए प्रति महीने की सैलरी देने की बात भी कही गई थी। चिट्ठी में लिखा था वो कभी भी गुजरात पहुंचकर नौकरी ज्वाइ कर सकते हैं।
फिल्म में काम करने का मिला ऑफर
वहीं, दूसरी गुड न्यूज़ ये है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है। यह ऑफर हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने दिया है। अमित जानी ने सचिन-सीमा को कन्हैया लाल दर्जी की हत्या पर बन रही अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही सचिन और सीमा के घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की खबर मीडिया में सामने आई तो अमित जानी ने दोनों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। अमित ने अपने फिल्म प्रोडेक्शन हाउस ‘जानी फायर फॉक्स’ तले बनने वाली फिल्म में एक्टिंग का ऑफर कपल को दिया है। आजतक की खबर के मुताबिक, अमित जानी, सीमा और सचिन के घर जाकर एडवांस में चेक देने को भी तैयार थे। हालांकि, इस ऑफर पर सचिन के परिजनों ने कहा था कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे।
यूट्यूब-इंस्टाग्राम से भी शुरू हो सकती है कमाई
तीसरी गुड न्यूज़ ये है कि सीमा-सचिन की कमाई अब यूट्यूब और इंस्टाग्राम से भी शुरू हो सकती है। दरअसल, सीमा हैदर और सचिन मीणा इतने ज्यादा फेमस हो चुके हैं कि उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी तरह यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब से ज्लद ही सीमा-सचिन को कमाई होनी शूरू हो जाएगी।
जमानत पर बाहर है सीमा हैदर
पबजी खेलते हुए पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया था। इसके बाद सीमा तीन देशों की सरदहों को पार करते हुए अपने 5 बच्चों के साथ भारत आ गई थी। लेकिन, सीमा को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया था। फिलहाल सीमा जमानत पर रिहा हैं अब यूपी एटीएस सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है।