सीईटी क्वालीफाई में बदलाव के पीछे भाजपा गठबंधन सरकार की मंशा ठीक नहीं है
कांग्रेस इस मुद्दे पर घडिय़ाली आंसू बहा रही है, विधान सभा में तो भाजपा का साथ देते हैं और लोगों के सामने सिर्फ दिखावा करते हैं, हमने युवाओं के मुद्दों पर विधान सभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए लेकिन स्पीकर ने उन्हें कभी मंज़ूर नहीं किया
जैसे ही इनेलो की सरकार बनेगी तो हर घर से एक योग्य युवा को नौकरी देंगे साथ ही जो भी युवा किसी कारण नौकरी से वंचित होगा उसे नौकरी न मिलने तक 21000 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे
चंडीगढ़, 21 जुलाई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने एचपीएससी और एचएसएससी को मात्र पैसा इकठ्ठा करने की मशीन बना कर रख दिया है। ज़्यादातर पेपर लीक किए गये फिर उन्हें रद्द कर दिया गया और सैकड़ों करोड़ रुपये फॉर्म भरने के नाम पर इकठ्ठा किए गये। सीईटी के लिए ग्यारह लाख बच्चों ने फॉर्म भरा जिस से पचास करोड़ से ऊपर रुपये इकठ्ठा किए गए और मात्र तीन प्रतिशत बच्चों को ही पास किया गया। उन तीन प्रतिशत बच्चों को एक साल हो गया परीक्षा पास किए लेकिन अभी तक उन्हें कहीं पर भी नियुक्ति नहीं दी है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सीईटी क्वालीफ़ाई में बदलाव के पीछे भाजपा गठबंधन सरकार की मंशा ठीक नहीं है। सीईटी के नियम ही ग़लत हैं और सीईटी का पेपर करवाने का मक़सद ही ख़त्म कर दिया है।बारहवीं पास और इंजीनियरिंग करने वाले बच्चों की किसी भी रूप में तुलना नहीं हो सकती। अलग-अलग योग्यता अनुसार केटेगरी के बच्चों के लिए अलग-अलग पेपर होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। वही सीईटी की परीक्षा हर साल होनी चाहिए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा युवा नौकरी पा सकें लेकिन अभी तक सिर्फ़ एक बार ही सीईटी का पेपर लिया गया है।
अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर भी इस मुद्दे पर घडिय़ाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधान सभा में तो भाजपा का साथ देते हैं और लोगों के सामने सिर्फ दिखावा करते हैं। हमने युवाओं के मुद्दों पर विधान सभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए लेकिन स्पीकर ने उन्हें कभी मंज़ूर नहीं किया।
परिवर्तन यात्रा के दौरान युवाओं से जुड़े हर तरह के मुद्दों को लोगों के सामने रख रहे हैं और युवाओं ने इनेलो पार्टी पर पूरा भरोसा जताया है। हमने घोषणा की है कि इनेलो की सरकार युवाओं की सरकार होगी हमारी पार्टी 50 फीसदी टिकट युवाओं को देंगे। ज्यादा से ज्यादा युवा विधान सभा पहुंचेंगे और युवा अपनी सरकार बनाएंगे। जैसे ही इनेलो की सरकार बनेगी तो हर घर से एक योग्य युवा को नौकरी देंगे साथ ही जो भी युवा किसी कारण नौकरी से वंचित होगा उसे नौकरी न मिलने तक 21000 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे।