Lok Sabha Election 2024: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी चल रही है.
चुनाव से पहले सभी दल एक दूसरे के साथ गठबंधन करने में लगे हैं, जिसमें कुल 65 दलों ने अब तक या तो बीजेपी के साथ अलायंस किया या विपक्ष के गठबंधन में शामिल हुए हैं.
हालांकि 11 ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जिनका किसी के साथ गठजोड़ नहीं हुआ है. इन दलों के संसद में कुल 91 सदस्य सासंद हैं. फिलहाल इन पार्टियों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में अकेले चुनाव लड़ने का विकल्प चुना है.
11 दलों के पास हैं 91 लोकसभा सांसद
कांग्रेस ने मंगलवार (18 जुलाई) को बैंगलोर में विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई जिसमें कुल 26 दलों ने हिस्सा लिया. जिनका मकशद आगामी लोकसभी चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला का है. इसके जवाब में बीजेपी नीत एनडीए ने भी अपने घटक दलों की बैठक उसी दिन दिल्ली में बुलाई जिसमें अब 39 पार्टियों ने एक मंच पर आकर मोदी के नेतृत्व में आवाज बुलंद की.
वहीं इसके विपरीत इन 11 दलों ने किसी एक के साथ जाने से इंकार कर दिया है. उनमें से तीन दल तो ऐसे है जो बड़े राज्यों पर शासन करते हैं. ये राज्य हैं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा.. केवल इन राज्यों को देखें तो यहां से कुल मिलाकर 63 लोकसभा सांसद हैं. इन पार्टियों का एक क्षेत्रीय दल के तौर पर अपने राज्य में मजबूत पकड़ है.
मायावती के नेतृत्व वाली बीएसपी,
जिसके लोकसभा में नौ सदस्य हैं, वो भी विपक्षी गठबंधन से बाहर है. इसके अलावा, भारत राष्ट्र समिति के पास 9 सासंद हैं. एआईएमआईएम की दो सीटें, तेलुगु देशम पार्टी 3, शिरोमणि अकाली दल दो सीट और अन्य के पास एक-एक सीट लोकसभा में है.
ये पार्टियां किसी गठबंधन में नहीं है
अभी तक जो पार्टियां न्यूट्रल हैं उनमें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी), बीजू जनता दल (बीजेडी), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), तेलुगु देशम पार्टी ( टीडीपी), शिरोमणि अकाली दल (एसएडी), ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), जनता दल (सेक्युलर), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और एसएडी (मान) शामिल है.