चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि सेवारत नर्सिंग स्टाफ की उच्च शिक्षा के लिए अलग से पॉलिसी तैयार की जाएगी, जिसके तहत उच्च शिक्षा के लिए मेवात में नर्सिंग कॉलेज बनाने का विचार है। इसके साथ ही, प्रदेशभर में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ की ग्रेडेशन लिस्ट शीघ्र तैयार करवाई जाएगी ताकि समय सीमा में उनको पदोन्नति दी जा सके।
श्री विज ने यह घोषणा आज यहां नर्सिंग स्टाफ संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में की। उन्होंने कहा कि मेवात के नल्हड़ में नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रस्ताव है, इससे मेवात सहित प्रदेश में चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ की कमी भी दूर की जा सकेगी। इसके अलावा, प्रदेश के सभी अस्पतालों में रिहायशी मकान बनाये जाएंगे तथा बच्चों के लिए क्रैच की व्यवस्था की जाएगी, जिससे नर्सिंग स्टाफ अस्पतालों की ड्यूटी के साथ-साथ अपने बच्चों की देखरेख भी अच्छी प्रकार से कर सके।
श्री विज ने कहा कि चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ के तबादलों के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है, जोकि शीघ्र ही तैयार हो जाएगा। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ की रोस्टर ड्यूटी के लिए भी अलग से सॉफ्टवेयर बनाने के निर्देश दिये है। इससे उनकी ड्यूटी संबंधी कोई शिकायत नही रहेगी। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड लागू किया जाएगा, जोकि सभी वर्गों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संघ की इस मांग को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को नवीनतम जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए रिफ्रैशर कोर्स करवाने पर भी विचार किया जा रहा है। स्टाफ नर्सिज का वेतन एएनएम के अनुसार बनाने की मांग पर उन्होंने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कर्मचारी संघों की मांग पर प्रदेश सरकार ने अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को न केवल आयु सीमा में छूट प्रदान की है बल्कि उनके अनुभव वर्षों के आधार पर अधिकतम 8 अंक तक देने का निर्णय भी लिया है। उन्होंनेे कहा कि जिलों में रिक्त पड़े नर्सिंग सिस्टर व मैटर्न के पदों को शीघ्र भरा जाएगा ताकि प्रदेश के लोगों को उत्कृष्टï कोटी की स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करवाई जा सके।