चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आगामी 21 जून, 2016 को चंडीगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सही ढंग से मनाने के उद्देश्य से सम्बन्धित विभागों, बोर्डों तथा निगमों की ओर से सभी जरूरी प्रबन्ध करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में नौ-सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी के अन्य सदस्यों में राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक श्रीमती लतिका शर्मा और गृह, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा मामले, वित्त तथा स्कूल शिक्षा विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल हैं। आयुष विभाग के निदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे।
उन्होंने बताया कि एडीसी(टूर), श्री रजनीश गर्ग अपने वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त समारोह के उद्देश्यों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में समन्वयक के रूप में भी कार्य करेंगे।