चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन एचसीएस अधिकारियों और 10 पुलिस उप-अधीक्षकों को निलम्बित कर दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन एचसीएस अधिकारी हैं:- धर्मेन्द्र सिंह, पंकज कुमार और जगदीप सिंह। उन्होंने बताया कि निलम्बन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय चंडीगढ़ में मुख्य सचिव कार्यालय की सर्विस-ढ्ढ शाखा में होगा। वे मुख्य सचिव की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंग़े।
उन्होंने कहा कि निलम्बित किये गए पुलिस उप-अधीक्षकों में सुखबीर सिंह, डीएसपी, राज्य अपराध शाखा (एससीबी) (इससे पूर्व डीएसपी रोहतक एट कलानौर के रूप में तैनात), सुरेन्द्र ङ्क्षसह, डीएसपी, एससीबी (इससे पूर्व डीएसपी, महम के रूप में तैनात), विजेन्द्र सिंह, डीएसपी मुख्यालय, रोहतक और पवन कुमार, डीएसपी, रोहतक शामिल हैं। अन्य ऐसे अधिकारियों में जगत सिंह, डीएसीपी, बेरी, संदीप मलिक, डीएसपी, सीआईडी (इससे पूर्व डीएसपी, हांसी के रूप में तैनात), राजबीर सिंह, डीएसपी, लोहारू और विनोद कुमार, एसीपी, फरीदाबाद (इससे पूर्व डीएसपी, गोहाना के रूप में तैनात) शामिल हैं। सुनील कुमार, डीएसपी, सोनीपत और सतीश कुमार, डीएसपी, खरखौदा (इससे पूर्व डीएसपी, गन्नौर के रूप में तैनात) को भी निलम्बित किया गया है।